बरेली। आयुर्वेदिक चिकित्सालय कैंट की ओर से कोविड-19 (कोरोना) बीमारी की रोकथाम के लिए निशुल्क औषधि वितरण किया गया।
चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक आयुष और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अजय सिंह के निर्देशन में संसमनी वटी, आयुष 64 टेबलेट, आयुष काढ़ा एवं अश्वगंधा कोरोना रोगियों एवं उनके परिवारीजनों को बांटे गए। इससे बरेली सदर क्षेत्र के करेली, करगैना, रोधी मिलक, सुभाष नगर, शांति विहार के रोगियों को लाभ हुआ। इस कार्य डॉ अजय पाल सिंह, हूबलाल फार्मासिस्ट, गगन कुमारी एवं सन्नूलाल का विशेष योगदान रहा।