बरेली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सीईओ व ज़ी एंटरटेनमेंट के एशिया हेड राहुल जौहरी तथा उनके पिता उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश जौहरी द्वारा 44  साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए नि:शुल्क  कोविड वैक्सीनेशन कैंप उनके नेहरू पार्क कॉलोनी स्थित कार्यालय पर लगाया जाएगा।                                     

राहुल जौहरी ने बताया कि कैंप का उद्घाटन शनिवार, 12 जून 2021 को होगा। इसके बाद इसी स्थान पर 14 और 15 जून को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के लिए अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं, कोरोना का टीका लगवाएं और जीवन को सुरक्षित बनाएं। डॉ दिनेश जौहरी ने बताया कि बुधवार, 16 जून को डिफेंस कॉलोनी के विशाल कन्या इंटर कॉलेज,  गुरुवार, 17 जून को सीबीगंज के जनता इंटर कॉलेज और शुक्रवार, 18 जून को जोगी नवादा प्राइमरी पाठशाला में वैक्सिनेशन कैंप लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!