बरेली। जीजीआईसी के पास स्थित निर्धन बस्ती में रविवार को निशुल्क दंत परीक्षण, चिकित्सा एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जिसमें सैकडों लोगों ने अपने दांतों की जांच कराई।
मानव सेवा क्लब द्वारा लगवाए गए इस शिविर में डा. फौजिया खान ने सभी रोगियों के दांतों का परीक्षण किया और मुफ्त दवा बांटी। डा. फौजिया ने बताया कि अधिकतर मरीजों को पायरिया और कीड़े लगने की शिकायत पाई गई। शिविर का उदघाटन समाजसेवी केबी अग्रवाल और क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। कोरोना से बचाव के लिए सैकड़ों राहगीरों को निशुल्क मास्क भी बांटे गए।
इस अवसर पर क्लब के महासचिव अभय सिंह भटनागर, अधिवक्ता सत्येंद्र सक्सेना, निर्भय सक्सेना, सुभाष चौधरी, कृष्ण बिहारी आदि मौजूद रहे।