बरेली। कड़ाके की सर्दी भी रामदूतों के संकल्प को डिगा नहीं सकी और रविवार को भी वे अन्य दिनों की तरह श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान में सवेरे से ही जुट गए। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए रामभक्तों से निधि संग्रह करने के उद्देश्य से शहर में करीब 100 स्टाल लगाए गए जहां लोगों ने कूपन लेकर निधि समर्पित की। कुछ लोगों ने चेक भी दिए।
संघ के महानगर प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश के अनुसार बड़ा बाजार, प्रेमनगर धर्मकांटा, जीआरएम स्कूल, सीबीगंज, पश्तौर, श्यामगंज, राजेन्द्र नगर, शील चौराह, डीडीपुरम्, डेलापीर, फन सिटी, फिनिक्स म़ॉल, संजय नगर बैरियर 2 आदि स्थानों पर लगाए गए स्टालों में लोग पूरे दिन निधि समर्पित करते रहे। इसके साथ ही रामदूत 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन लेकर घर-घर भी गए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपनी क्षमतानुसार निधि संग्रह में योगदान दिया। इसी क्रम में एक स्टाल पर एक महिला ने 5100 रुपये का चेक समर्पित किया। यहां तक कि टेम्पो-विक्रम चालकों और रेहड़ी वालों ने भी रामजी के प्रति अपनी श्रद्धा जताते हुए कूपन लिये।
निधि संग्रह अभियान में अनुराग अग्रवाल, नीरू भारद्वाज, पवन अरोड़ा, अतुल खंडेलवाल, ललित गंगवार, आशु अग्रवाल, दिव्य चतुर्वेदी, विपिन कोहली, सीताराम धमीजा, राजीव पंडित समेत सैकड़ों रामदूतों ने योगदान दिया।