बरेली। महान उपासक और समाज सुधारक संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 145वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश आह्वान पर मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में एक विचारगोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा कि गाडगे महाराज ने गरीबों, दबे-कुचले और वंचितों से शिक्षा को जीवन में प्राथमिकता के आधार पर अपनाने का आह्वान किया और सामाजिक समरसता को बढ़ाने का प्रयत्न किया। देश में स्वच्छता अभियान की नींव डाली।
अगम मौर्य ने कहा कि गाडगे महाराज ने समाज में व्याप्त बुराइयों और अंधविश्वास को खत्म करने के लिए अपनी सभाओं और साहित्य के माध्यम मुहिम छेड़ी। भूखे को खाना, प्यासे को पानी, अनपढ़ को शिक्षा के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया।
महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि नौजवानों को महापुरुषों के कार्यों और जीवन-मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए। संत शिरोमणि गाडगे महाराज ने समाज सुधार के लिए धर्मशालाएं, विद्यालय, चिकित्सालय खुलवाने का काम किया और सामाजिक न्याय की लड़ाई को जारी रखा।
विचारगोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य और संचालन जिला महासचिव सत्येंद्र सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, मयंक मोंटी शुक्ला, बृजेश श्रीवास्तव, गौरव जयसवाल, सुरेश गंगवार, जुल्फिकार अली बिट्टू, सुनील यादव, रामअवतार यादव, अशफाक गाजी, गजेंद्र कुर्मी, अहमद टीटू, करन सिंह सागर, मनोहर यादव, मुकेश यादव, सारिक कुरैशी, हेमंत राणा लोधी, अफरोज अंसारी, गीतांजलि यादव, रिहाना बी, जेनब फातिमा, मान सिंह, प्रशांत यादव, जिगेंद्र, प्रदीप पटेल, गिरिराज किशोर पाल, शांतनु सिरोही, भीमराज सागर आदि मौजूद रहे।