बरेली। गणपति महोत्सव 2021 के दूसरे दिन पर प्रख्यात भजन गायक खुशबू-राधा (वृंदावन) के भजनों और देशभक्ति गीतों पर लोग मंत्रमुग्ध होकर झूमे। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इससे पहले राजेन्द्र नगर में शील चौराहे पर गणेश महोत्सव आयोजन प्रबन्ध समिति (रजि) के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी के द्वितीय दिन गणपति पंडाल में विधि विधान से पूजन-अर्चन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार द्वारा भगवान श्री गणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं वन्दना के साथ हुआ। नगर विधायक डॉ अरुण कुमार, पार्षद सतीश कातिब, अभय भटनागर आदि भी पूजा में शामिल हुए।
लेजर लाईटों के प्रकाश में पंडाल का नजारा देखने लायक था। सात अलग-अलग स्वरूपों में आये शंकर भगवान द्वारा “होली खेले मसाने में” गीत पर श्मशान की राख से होली खेलने की प्रस्तुति सबसे आकर्षक रही। महिषासुर मर्दानी की झांकी देखते ही बन रही थी।
वृंदावन की विख्यात भजन गयिका खुशबू राधा द्वारा दी गई भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की प्रस्तुति ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन कृष्ण-राधा के साथ बीच फूलों की होली से हुआ। कार्यक्रम के अन्त में महाआरती सेवा समिति द्वारा 200 दियों से भगवान श्रीगणेश की महाआरती की गयी जिसका नजारा अदभुत रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष गंगवार ने कहा कि राजेन्द्र नगर क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन अपने आप में बड़ी और अच्छी पहल है। कार्यक्रम के अंत विधायक डॉ अरुण कुमार ने बच्चों को पुरस्कार बांटे। कार्यक्रम को भव्य रूप देने में कमेटी के संयोजक/अध्यक्ष अभय भटनागर, सह सयोजक अमित सक्सेना, मोहित अरोरा, राजेन्द्र गुलाटी, कातिद, अनुपम खंडेलवाल, गिरीश असनानी, अरुण अग्रवाल, संजीव साहनी, सुशील मित्तल, पार्षद सतीश कातिब, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना, डॉ शुभम अग्रवाल, विकास नागपाल, सुनील गुप्ता बस वंश, लक्ष्य, गर्वित, आकाश आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन अभय सिंह भटनागर ने किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…