बरेली। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सुशीला गिरीश बालिका इंटर कॉलेज में बालिकाओं और शिक्षिकाओं को जागरूक किया गया। मानव सेवा क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बालिकाओं का आह्वान किया गया कि वे अपनी सुरक्षा स्वयं करें, उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वावलंबी बनें तथा परिवार, समाज और देश के विकास में अपना रचनात्मक योगदान दें।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रीति सक्सेना ने कहा कि युग बदल रहा है। बदलते परिवेश में नारी शक्ति को भी बदलना होगा ताकि देश निर्माण में उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण हो सके।

इंद्रदेव त्रिवेदी ने आपातकालीन फोन नंबर की जानकारी दी और उसके पत्रक वितरित किए। उन्होंने नारी का उत्थान विषय पर कविता भी सुनाई। क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबी बनने की शपथ दिलाई तथा कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश चंद्र रस्तोगी, साहित्यकार सुरेश बाबू मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार निर्भय सक्सेना आदि मौजूद रहे।

 
error: Content is protected !!