बरेली। एक गूंज संस्था की ओर से कपड़ा वितरण अभियान में रेलवे जंक्शन से लेकर गांधी उद्यान तक जरूरतमंदों को कपड़ों का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार कपड़े प्रदान किए गए। इस कार्य में प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर, प्रभारी संजीव अवस्थी, महामंत्री मुनीश गुप्ता, उपाध्यक्ष गीता दोहरे, पारस सिंह, रितु सिंह आदि का सहयोग रहा।

बंटी ठाकुर के अनुसार, उनकी संस्था शहर के करीब डेढ़ हजार परिवारों के बीच पहुंच कर उन्हें भोजन, कपड़े आदि उपलब्ध करा रही है। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की खासतौर पर मदद की जाती है।

error: Content is protected !!