फरीदपुर (बरेली)। सांसद प्रतिनिधि ओमवीर गुर्जर एडवोकेट के प्रधान निर्वाचित होने पर युवा अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन के बार कक्ष में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। अजीत प्रताप सिंह सहित युवा अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर ओमवीर गुर्जर का स्वागत किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा ओमवीर गुर्जर के व्यवहार और काम की वजह से उनकी जीत हुई है।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट, सैयद अतहर अली, मुजम्मिल बेग, राम बहादुर सिंह, सत्येंद्र सक्सेना, शाहिद हुसैन, नरेश चंद्र शर्मा, अशोक पांडे, अरुण तोमर, ब्रह्ममेन्द मिश्रा, राजेश सिंघल, रमेश पाठक, संजय सिंह चौहान, प्रभात गंगवार, सौरभ सक्सेना, अजीत प्रताप सिंह, मोहर पाल मौर्य, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अजीत प्रताप सिंह युवा अधिवक्ता ने शांति का प्रतीक अंगोछा पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया अंत में अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन पूर्व सचिव शाहिद हुसैन ने किया।

error: Content is protected !!