बरेली। बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए नेताओं/कार्यकर्ताओं का शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। इनमें बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा प्रत्याशी नसीम अहमद, बसपा के जिला उपाध्यक्ष नईम अहमद और नगर उपाध्यक्ष नदीम अहमद शामिल हैं।

इन सभी का सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्या और महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने अपनी कार्यकरिणी के साथ फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। सपा में शामिल होने वालों में सभासद कमाल अंसारी, नगर सचिव जुबैर मंसूरी, कोषाध्यक्ष नफीस अंसारी भी शामिल हैं। सरदार जसपाल सिंह, प्रधान गुरुबचन सिंह, प्रधान जीशान खां, प्रधान तनवीर कादरी, प्रधान कुलदीप सिंह, सरदार राजवीर सिंह, सर्वेश कुमार, पुरुषोत्तम दिवाकर, अब्दुल हसन, सदस्य पंचायत राधे श्याम बाल्मीकि, सदस्य पंचायत नबी अहमद, मुहम्मद आफताब शानू, हाजी मंजूर अहमद, भगवान दास सागर, सईद मंसूरी, सभासद ताहिर पप्पू, सभासद तौफीक परवेज़, शाहनवाज़, सरदार जसविंदर बरार, प्रधान हाजी सईद मंसूरी आदि का भी सपा कार्यालय पर पार्टी नेताओं ने स्वागत किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महासचिव सत्येंद्र यादव, गौरव सक्सेना, रविंद्र यादव, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, अशफाक गाजी, बृजेश श्रीवास्तव, डॉ सहजेब हसन, शमयून खान, गजेंद्र कुर्मी, भुवनेश यादव, मेवाती वसीम चौधरी, मुकेश यादव, विशाल गौतम, सत्येंद्र श्रीवास्तव, करन सिंह, फरहान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!