बरेली। कायस्थ चेतना मंच और मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी भवन में कवयित्री चित्रा जौहरी की सेवानिवृत्ति पर उनके साथ ही अन्य कई कवियों और फनकारों का अभिनंदन किया गया। सम्मानित होने वाली हस्तियों में मधु वर्मा, रीता सक्सेना, रोहित राकेश डॉ अतुल वर्मा,  डॉ एमएम अग्रवाल और ओमपाल शामिल हैं।

क्लब के संरक्षक नगर विधायक डॉ अरुण कुमार, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, संजय सक्सेना, अभय सिंह भटनागर, विनय खंडेलवाल, डॉ प्रसून जौहरी, डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा और पवन सक्सेना ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ. एनएल शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सरस्वती वंदना मधु वर्मा तथा वंदे मातरम शकुन सक्सेना, रीता सक्सेना और कल्पना ने किया। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने जबकि  आभार वेदप्रकाश सक्सेना ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर सत्येन्द्र सक्सेना, रश्मि उपाध्याय, अनिल चौधरी, सरला चौधरी, सतीश शर्मा, राजीव सक्सेना, सुधीर मोहन आदि उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!