बरेली। भाई को बताए बिना उसकी मोटरसाइकिल लेकर घूमने निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। उसके दोस्त को अस्पतल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार की रात हुई इस दुर्घटना के बाद से आंवला के गैनी गांव में मातम पसर गया।
आंवला थाना क्षेत्र के गैनी गांव का रहने वाला विशाल मिश्रा अपने पड़ोसी फूलचंद मौर्य के साथ मोटरसाइकिल से बदायूं गया था। वहां से वे देर रात वापस आ रहे थे। मोटरसाइकिल फूलचंद चला रहा था। भमोरा थाने के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल विशाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने फूलचंद को बदायूं रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। घर वालों ने बताया कि विशाल अपने भाई विकास को बताए बिना उसकी मोटरसाइकिल लेकर शाम करीब 4:00 बजे घर से निकला था। रात करीब 10:00 पुलिस ने विकास को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी।