बरेली। फौजी प्रशिक्षण लेने वाले एनसीसी कैडेटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही राजकीय इंटर कालेज में चल रहे 21वीं बटालिन एनसीसी, बरेली के तीन दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया।
समापन के अवसर पर आयोजित समारोह में कैम्प कमाण्डेंट कर्नल अनुराग शर्मा ने बरेली कॉलेज की कैडेट हर्षिता पाण्डेय एवं एनएमएसएन दास कॉलेज बदायूं के कैडेट आयुष कुमार सिंह को ओवरआल बैस्ट कैडेट सम्मान प्रदान किया। इसके अलावा राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं की कैडेट वैश्नवी एवं बरेली कॉलेज के कैडेट यशवर्धन सिंह, ब्लूमिंग डेल कॉलेज बदायूं की कैडेट प्रिया मिश्रा एवं एमबी इंटर कॉलेज के कैडेट अंशुमन दीक्षित को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डिप्टी कैम्प कमाण्डॉं कर्नल शिशिर अवस्थी ने कैडेटों को हमेशा अनुशासन में रहने की सीख दी। प्रभारी डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि कैम्प में राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं. एनएमएसएन दास कॉलेज बदायूं, ब्लूमिंग डेल इंटर कॉलेज बदायूं, श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं, बरेली कॉलेज बरेली एवं एमबी इंटर कॉलेज बरेली के एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने बताया कि कैम्प में सभी कैडेटों को ड्रिल, बाधा दौड, मैप रीडिंग, नेतृत्व विकास एवं योग के साथ-साथ शस्त्र प्रशिक्षण भी दिया गया।
कैम्प में मेजर एलबीसिंह, ले. मनु प्रताप, डॉ रीतेश चौरसिया, डॉ श्रद्धा गुप्ता, अपर्णा यादव, सूबेदार जगत बहादुर, नायब सूबेदार कश्मीर सिंह, सुधीर वर्मा, आशीष कुमार, बीएचएम पूरन सिंह, हवलदार स्मिथ बनर्जी आदि शामिल रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…