Bareilly News

बरेली समाचार- कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को मिले मदद, डीएम को ज्ञापन

बरेली। उपजा प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों और उनके परिवारों की मदद के लिए प्रशासन के समक्ष मांग उठाई गई है। क्लब की ओर से जिलाधिकारी नीतीश कुमार को दिए एक ज्ञापन में बरेली में कोरोना काल में जान गंवाने वाले 6 पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता तथा प्रतापगढ़ में माफिया का शिकार हुए पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या की सीबीआई जांच व परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की गई। क्लब के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की और उनको दो ज्ञापन सौंपे।

एक मांग पत्र में बरेली में कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले 6 पत्रकारों के परिवारीजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई। क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा की ऐसे पत्रकार साथी जो वर्तमान में मान्यता प्राप्त नहीं थे तथा फ्रीलांस कार्य कर रहे थे या पूर्व में प्रतिष्ठित पत्रकार रहे थे, उनकी मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार की चिंता का दायित्व भी सभी का बनता है। उन्होंने बरेली के पत्रकार दैनिक दिव्य प्रकाश के संपादक रहे स्वर्गीय प्रशांत सुमन सक्सेना, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार व संपादक रहे आशीष अग्रवाल, लंबे समय तक कानून के क्षेत्र में पत्रकारिता करने वाले रामा बल्लभ शर्मा, दैनिक विश्व मानव की नूतन सक्सेना और वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूसुफ तथा राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार रहे सुभाष पाठक के दुखद निधन की जानकारी देते हुए सभी के परिवारीजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग रखी।

क्लब की ओर से दिए गए एक अन्य ज्ञापन में प्रतापगढ़ में अपनी जान गंवाने वाले देश के प्रतिष्ठित टीवी चैनल एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई। डॉ पवन सक्सेना ने कहा की उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित के निर्देश पर उपजा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रतापगढ़ में इस संबंध में जानकारी ली है। प्रारंभिक रूप में यह मामला हत्या की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में उपजा क्लब परिवारीजनों की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करता है तथा सरकार से मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी तथा पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता है।

जिलाधिकारी बरेली नीतीश कुमार ने आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में राज्य सरकार को पत्रकारों की भावनाओं से अवगत करा देंगे, साथ ही स्थानीय स्तर पर कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों की मदद के लिए भी प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राज, डॉ. राजेश शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, पार्थो कुनार, वरिष्ठ पत्रकार अजय मिश्रा, वीरेंद्र अटल, अशोक शर्मा लोटा मुरादाबादी, विजय सिंह, रनदीप सिंह, विकास साहनी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

 

gajendra tripathi

Recent Posts

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

20 mins ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

39 mins ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

1 week ago