Bareilly News

बरेली समाचार- कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को मिले मदद, डीएम को ज्ञापन

बरेली। उपजा प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों और उनके परिवारों की मदद के लिए प्रशासन के समक्ष मांग उठाई गई है। क्लब की ओर से जिलाधिकारी नीतीश कुमार को दिए एक ज्ञापन में बरेली में कोरोना काल में जान गंवाने वाले 6 पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता तथा प्रतापगढ़ में माफिया का शिकार हुए पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या की सीबीआई जांच व परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की गई। क्लब के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की और उनको दो ज्ञापन सौंपे।

एक मांग पत्र में बरेली में कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले 6 पत्रकारों के परिवारीजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई। क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा की ऐसे पत्रकार साथी जो वर्तमान में मान्यता प्राप्त नहीं थे तथा फ्रीलांस कार्य कर रहे थे या पूर्व में प्रतिष्ठित पत्रकार रहे थे, उनकी मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार की चिंता का दायित्व भी सभी का बनता है। उन्होंने बरेली के पत्रकार दैनिक दिव्य प्रकाश के संपादक रहे स्वर्गीय प्रशांत सुमन सक्सेना, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार व संपादक रहे आशीष अग्रवाल, लंबे समय तक कानून के क्षेत्र में पत्रकारिता करने वाले रामा बल्लभ शर्मा, दैनिक विश्व मानव की नूतन सक्सेना और वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूसुफ तथा राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार रहे सुभाष पाठक के दुखद निधन की जानकारी देते हुए सभी के परिवारीजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग रखी।

क्लब की ओर से दिए गए एक अन्य ज्ञापन में प्रतापगढ़ में अपनी जान गंवाने वाले देश के प्रतिष्ठित टीवी चैनल एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई। डॉ पवन सक्सेना ने कहा की उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित के निर्देश पर उपजा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रतापगढ़ में इस संबंध में जानकारी ली है। प्रारंभिक रूप में यह मामला हत्या की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में उपजा क्लब परिवारीजनों की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करता है तथा सरकार से मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी तथा पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता है।

जिलाधिकारी बरेली नीतीश कुमार ने आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में राज्य सरकार को पत्रकारों की भावनाओं से अवगत करा देंगे, साथ ही स्थानीय स्तर पर कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों की मदद के लिए भी प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राज, डॉ. राजेश शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, पार्थो कुनार, वरिष्ठ पत्रकार अजय मिश्रा, वीरेंद्र अटल, अशोक शर्मा लोटा मुरादाबादी, विजय सिंह, रनदीप सिंह, विकास साहनी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago