बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुरेश शर्मा फ़ाउंडेशन ने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें वक्ताओं ने वाजपेयी जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट ने अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी बहुत-सी पुरानी घटनाओं का ज़िक्र किया और बताया कि किस प्रकार से उनका बरेली से जुड़ाव रहा। फ़ाउंडेशन के संस्थापक प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सुरेश चंद शर्मा की मृत्यु पर वाजपेयी जी शोक संवेदना व्यक्त करने बरेली आए थे। वाजपेयी जी सुरेश चन्द्र शर्मा से बहुत स्नेह करते थे और उन्हीं के दिशा निर्देशन में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उम्मीदवार के रूप में लगातार तीन बार बरेली कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए। फ़ाउंडेशन के सह संस्थापक साकेत सुधांशु शर्मा ने भी अटल जी के जीवन से जुड़ी कई घटनाओं का जिक्र किया।

कार्यक्रम में सुनील शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महेश चन्द्र,राहुल गुप्ता, प्रदीप तिवारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!