बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता की पिटाई से आक्रोशित समर्थक और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतर आए। करगैना चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग करते हुए बदायूं रोड पर जाम लगा दिया। इससे पहले एसएसपी इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर चुके हैं। आरएसएस स्वयंसेवक इससे भी संतुष्ट नहीं हैं। सड़क जाम करने की जानकारी मिलते ही मेयर डॉ उमेश गौतम, पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल और शहर विधायक डॉ अरुण कुमार भाजपा कार्यकर्ताओं समेत मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। ।
घटना सोमवार दोपहर की है। सुभाषनगर थाने की करगैना चौकी पुलिस ने शराबी बताकर आरएसएस दीनदयाल नगर के विद्यार्थी प्रमुख आयुष चौहान की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से आयुष की पीठ पर जख्म हो गए। मेडिकल रिपोर्ट में उसके नॉन एल्कोहॉलिक होने की पुष्टि भी हुई।
पीड़ित आयुष चौहान करगैना चौकी के पीछे रहता है। आयुष के मुताबिक, वह दोपहर में करगैना चौकी के पास से गुजर रहा था। तभी एक शराबी युवक पास से गुजरा। वह आयुष से बदतमीजी करने लगा। इसकी शिकायत आयुष ने चौकी इंजार्च अजब सिंह से की। पुलिस ने कार्रवाई की बात कह वापस भेज दिया। शिकायत की जानकारी पर आरोपित युवक चौकी पहुंच गया जहां जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि पुलिस ने हंगामा करने वाले युवक को वापस भेज दिया जबकि आयुष को रोक लिया। आयुष ने इस बात का विरोध किया तो दरोगा और चार सिपाहियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे उसके शरीर पर पीठ समेत कई जगह घाव हो गए। पुलिस इतने पर भी नहीं मानी, आयुष से परिवार वालों को बुलाने के बाद सुपुर्द करने की बात कही।
इसी दौरान एसपी सिटी रविंद्र कुमार पहुंच गए। शिकायत पर उन्होंने आयुष का मेडिकल कराए जाने की बात कही। इसके बावजूद करगैना चौकी पुलिस मेडिकल को तैयार नहीं हुई। काफी दबाव के बाद आयुष का मेडिकल कराया गया जिसमें उसके नॉन-एल्कोहॉलिक होने की पुष्टि हुई।
आयुष ने पुलिस ज्यादती की जानकारी आरएसएस नेताओं को दी। इस पर संगठन के स्तर से पूरे मामले से एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को अवगत कराया गया। एसएसपी ने एक दिन पहले दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद मामला तूल पकड़ता देख आज गुरुवार को दो और सिपाही लाइन हाजिर कर दिए गए। हिंदूवादी संगठन इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ करगैना पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बदायूं रोड पर भी जाम लगा दिया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…