आंवला (बरेली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में प्रातःकाल शाखा में अबीर-गुलाल से जमकर होली खेली।

नगर कार्यवाह अंकुर अग्रवाल और खंड संघ चालक रमेश चन्द्र शास्त्री ने कहा कि होली हमारी प्राचीन परंपरा है। होली दहन में हम अपने दुर्गुणों को जलाएं तथा यदि किसी के साथ कोई वैमनस्य हो तो उसे त्यागें। इस दौरान अतांक्षरी, वाद विवाद प्रतियोगित था व्यंग्य एवं हास्य कविताओं का पाठ भी हुआ। इसके बाद सभी ने जमकर होली खेली। शाखा में महिलाओं ने भी भाग लिया और होली खेल एक-दूसरे को बधाई दी।

होली समारोह में हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों ने भाग लिया।

शनिवार को एक डिजिटल मीडिया कार्यालय में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने होली कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली और जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मीडिया हाउस के चेयरमैन प्रमोद ठाकुर और नगर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर समाजसेवी उषा सतीजा, राजकमल चैहान, प्रमोद ठाकुर, पुष्पेन्द्र सिंह, आशीष हिंदी, आकाश प्रताप सिंह शक्ति सिंह, अभय सिंह उर्फ छोटा, यश तिवारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!