बरेली। नगर के प्राचीनतम मंदिरों में से एक वेदों जीवनी स्कूल के पास स्थित बरगद वाला लाला कल्लू मल का मंदिर में मंगलवार को गिरिराज परिक्रमा सेवा समिति द्वारा संकीर्तन एवं होली गीत गायन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम करीब 4 घंटे तक चला।
होली-फागुन के गीतों ने वातवारण में माने रंग घोल दिए। होली आयी रे कन्हाई सुना दे जरा बांसुरिया, मेरी भीगी चुनरी रंग से, गोकुल में आज़ रंग बरस रहा जैसे गीतों पर लोग झूम उठे। हरि नाम कीर्तन देर रात्रि तक चलता रहा। भजन-कीर्तन के बाद रात्रि भोज (प्रसादी भंडारे) हुआ।
भजन-कीर्तन में मुख्य तौर से जिसमें मुख्य तौर पर शीतेष अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, लक्ष्मण औतार, सोनू, मोनू, शिरीष गुप्ता प्रदीप कुमार, राधेलाल, अशोक कुमार, शिखा अग्रवाल, ओमबाबू वैश्य, संजीव शर्मा, अंकुर अग्रवाल, शशांक पाण्डेय, सुमित अग्रवाल, रमादत्त, अंजली शर्मा, रितु अग्रवाल, चांदनी, आशा अग्रवाल, नेहा, शिल्पी अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, वैशाली, माया, मोहित, सुरेश बाबू सहित तमाम भक्तों ने भाग लिया
कार्यक्रम के समापन पर आयोजक शीतेष अग्रवाल, मोनू अग्रवाल एवं रचित अग्रवाल ‘गट्टूमल’ ने सभी का आभार व्यक्त