आंवला (बरेली)। रंगभरी एकादशी पर प्रेस क्लब आंवला द्वारा नगर पालिका सभागार में होली कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मीडियाकर्मियों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद सभी ने अबीर-गुलाल लगा कर और फूलों की वर्षा कर होली खेली। मीत गेरा ने होली नृत्य की प्रस्तुति दी। होली गायन के बीच वातावरण में मानो फाल्गुनी रंग घुल गया।
पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, हिन्दुस्तान समाचार पत्र के तहसील प्रभारी राजेन्द्र कुमार वर्मा, लाइव 24 चैनल के चेयरमैन प्रमोद ठाकुर, समाजसेवी उषा सतीजा और संतोष पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ। वक्ताओं का कहना था कि इस प्रकार के आयोजन हमें हमारी संस्कृति व परम्पराओं से जोडे़ रखते है।
इस अवसर पर समाजसेवी आफताब अहमद खान, रामगोपाल गुप्ता, अनिल गेरा, प्रमोद अनुरागी, बीना रस्तोगी, राजकमल चैहान यहां पर अतुल मोहित गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, कांता प्रसाद गुप्ता, सुभाष रस्तोगी, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शरद सक्सेना ने किया।