बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की महिला शाखा द्वारा एकता नगर के एक रेस्टोरेंट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभा की अध्यक्ष प्रतिभा जौहरी एवं महामंत्री पूनम सक्सेना ने भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर होली गीतों के गायन में माहोल में फाल्गुनी रंग बिखेर दिए। इसके अलावा भी विभिन्न तरीके से महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया एवं गेम खेले। सभी बहनों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं व बधाई दी। साथ ही होली को बहुत ही सादगी से मनाने की अपील की गई।

कार्यक्रम में सचिव अलका सक्सेना उपाध्यक्ष ममता जौहरी, मीनाक्षी जौहरी, नीतू जौहरी, अनु सक्सेना,शिखा सक्सेना,नीता सक्सेना,रजनी सक्सैना, ज्योति सक्सेना,नेहा, शिवांगी,सीमा, परिधि, हिमानी का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिभा जौहरी एवं संचालन अलका सक्सेना ने किया।

इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!