आंवला (बरेली)। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर लाइव 24 फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद ठाकुर द्वारा बरेली जिले की आंवला तहसील के एक रिजार्ट में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष आंवला वीर सिंह पाल, नगर पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र वर्मा, सीओ आंवला चमन सिंह चावड़ा आदि गणमान्य अतिथियों ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम पत्रकारिता क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक समय दे चुके पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया। इनमें राजेन्द्र वर्मा (दैनिक जागरण), राजेन्द्र कुमार (हिंदुस्तान), शसंजीव कुमार गुप्ता (अमर उजाला),  नरोत्तम साहू (अमर उजाला), अतुलेश गुप्ता (दैनिक जागरण),  आरपी चौहान शामिल हैं। सभी को प्रशस्ति पत्र, रामायण एवं गीता प्रदान कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

तहसील क्षेत्र के पत्रकारों रमेश राजपूत, राजीव श्रीवास्तव, रंजीत विशरिया, राजकुमार मौर्य, अतुल कुमार गुप्ता, नागेंद्र सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, बबली चौधरी, आलोक शर्मा, गौरव खंडूजा, आकाश बाबू, धर्मेंद्र यादव और राजकमल चौहान को गीता एवं रामायण देकर सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम में उषा सतीजा (भाजपा नेत्री),  मिथलेश चौहान (भाजपा नेत्री) , राधा जौहरी (समाजसेविका), आफताब अहमद खान, प्रमोद अनुरागी, वरिष्ठ अधिवक्ता अवनीश तिवारी, आकाश प्रताप सिंह, शक्ति सिंह, आशीष हिंदू कुंवर, पुष्पराज सिंह आदि उपस्थित रहे

कार्यक्रम का संचालन शरद सक्सेना ने किया।

error: Content is protected !!