Bareilly News

संशोधित — हृदय नारायण दीक्षित अटल साहित्य सम्मान से विभूषित

बरेली : अखिल भारतीय साहित्य परिषद बृजप्रान्त, बरेली के तत्वावधान में अटल साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को रोटरी भवन के सभागार में किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार हृदय नारायण दीक्षित को अटल साहित्य सम्मान से विभूषित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मन्त्री डॉ अरुण कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष केए बार्ष्णेय,  साहित्य परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा, प्रान्तीय संरक्षक डॉ एन.एल. शर्मा, प्रान्तीय महामंत्री डॉ शशिवाला राठी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष आनन्द गौतम एवं प्रान्तीय संयुक्त मन्त्री रोहित राकेश ने डॉ हृदय नारायण दीक्षित को माला, श्रीफल, शाल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 5100 रुपये की धनराशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि डॉअरुण कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीति का शिखर पुरुष बताया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से काल के कपाट पर और विश्व की राजनीति पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने पूरे विश्व में भारत के गौरव को बढ़ाया। सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा अटल जी राजनीति के अजात शत्रु थे। कुशल राजनेता होने के साथ ही वे ओजस्वी कवि, अद्भुत वक्ता एवं प्रखर पत्रकार थे। परिषद उनके नाम पर साहित्य के शिखर पुरुष हृदय नारायण दीक्षित को अटल सम्मान प्रदान कर गौरवान्वित है।

अपने सम्मान से अभिभूत हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि साहित्य वैचारिक क्रान्ति का सशक्त माध्यम है। भारत अपनी संस्कृति साहित्य एवं संस्कारों के बल पर सदियों तक विश्व गुरु रहा। उन्होंने साहित्यकारों से अनुरोध किया कि वे साहित्य के माध्यम से सनातन संस्कृति के आदर्शों एवं जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाएं।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में केए के बार्ष्णेय ने अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। गोष्ठी को विशिष्ट अतिथि डॉ एन.के. गुप्ता, डॉ अजयवीर सिंह एवं सुनील कुमार पाठक ने भी सम्बोधित किया।

इससे पूर्व मोहन चन्द्र पाण्डेय की सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। उमेश चन्द्र गुप्ता ने स्वागत गान एवं कवि कमल सक्सेना ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। डॉ सी.पी. शर्मा ने स्वागत भाषण एवं कवि रोहित राकेश ने सम्मानित साहित्यकार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। प्रान्तीय संरक्षक डॉ एन.एल. शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। सभी का आभार डॉ एस.पी. मौर्य ने व्यक्त किया।

समारोह में जिला मन्त्री राजीव श्रीवास्तव, निर्भय सक्सेना, वीरेन्द्र अटल, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, विनोद कुमार गुप्ता, प्रवीण शर्मा, डॉ अखिलेश गुप्ता, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, संजय पांडेय, कमल सक्सेना, रामपाल सिंह, आनन्द गौतम, डॉ  एस.पी. मौर्य, उमेश चन्द्र गुप्ता, मोहन चन्द्र पाण्डेय, अविनाश मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, जितेन्द्र पाल सिंह चैहान, डॉरणजीत पांचाले, रमेश गौतम, अर्चना शर्मा,  स्वाति गुप्ता  किरन प्रजापति, राजबाला धैर्य, जितेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार और विद्वतगण मौजूद रहे।

gajendra tripathi

Recent Posts

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

12 hours ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

15 hours ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

16 hours ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

2 weeks ago