फरीदपुर (बरेली)। शिक्षक दिवस के अवसर पर कस्बा के बीसलपुर रोड स्थित ओम पब्लिक स्कूल में सपा नेता हरीश सागर लाखा द्वारा तहसील क्षेत्र के 45 प्राइवेट विद्यालय के सैकड़ों शिक्षकों का सम्मान किया गया इस अवसर पर किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज की नौ प्रतिभाशाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र सहित आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य बृजनंदन लाल मिश्रा ने उपस्थित शिक्षक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि 5 सितंबर को सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उसी उपलक्ष्य में उनकी जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि हर किसी के जीवन में शिक्षक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक बच्चे को सफल और बेहतर इंसान बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर दयाल मिश्रा, सुरेश चंद शर्मा, महेश चंद शर्मा, मनोहर लाल गुप्ता, सर्वेश पाठक, हेमचंद यादव ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्यों का विस्तार से वर्णन किया। सम्मान समारोह में लगभग 300 शिक्षक शिक्षकों एवं हाई स्कूल व इंटर की नौ मेधावी छात्राओं को स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सपा नेता हरीश सागर लाखा ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही छात्र-छात्राओं के भविष्य का निर्माता होते हैं। इसलिए शिक्षकों को कभी भूलना नहीं चाहिए। ईश्वर ने भी गुरु को ही सबसे बड़ा माना है। इसलिए शिक्षक का सम्मान करना हम सब का कर्तव्य है।
सपा नेता दुर्गा आजाद ने हाई स्कूल व इंटर की मेधावी छात्रा सृष्टि मिश्रा, आयशा प्रवीन आलम, अदीबा, रिश्ता राठौर, खुशी राठौर, आस्था सिंह, अलीना खान, अलीना को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख रविंद्र सिंह यादव, ओम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनूप गुप्ता, सर्वेश पाठक, हेमचंद यादव, अनीता गुप्ता, राहुल शर्मा, गंगेश्वर प्रताप सिंह, राहुल शर्मा, मोहम्मद हसन, अरविंद गुप्ता, सोनू सागर, अखिल यादव, रघुवीर दिवाकर, रमेश चंद्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के रवीन्द्र मिश्रा ने किया।
-फरीदपुर से अमित तोमर की रिपोर्ट