आंवला (बरेली)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में एक साल से ज्यादा समय शेष है लेकिन दावेदारों ने क्षेत्र में अपने-अपने बैनर-पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला विधानसभा सीट पर नगर के युवा चिकित्सक डॉ वीर बहादुर सिंह मजबूत दावेदार के तौर पर सामने आए हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर आंवला विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोक दिया है।

डॉ वीर बहादुर सिंह कुशल चिकित्सक होने के साथ ही समाजसेवी भी हैं और समाजिक कार्यों में जुटे रहते हैं। पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बरेली दौरे के समय उन्होंने उनसे भेंट कर आंवला से पार्टी के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की। इस भेंट से उत्साहित डॉ वीर बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सकारात्मक जबाब मिला है। यदि जनता ने उहें विधायक बनाया तो वे क्षेत्र में पिछले 25 सालों से जारी विकास के सूखे को खत्म कर देंगे। उनका लक्ष्य और आंवला को एक आदर्श विधायनसक्षा क्षेत्र बनाना है। उनके विधायक बनने पर आंवला क्षेत्र का न केवल समग्र विकास होगा बल्कि आंवला शहर स्मार्ट सिटी की तरह विकसित होगा।

error: Content is protected !!