आंवला (बरेली)। इफको संयंत्र को पॉलीथिन मुक्त और पॉलपोथन नगर को साफ-सुथरा रखने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टाउनशिप को स्वच्छ रखने वाले करीब सौ सफाईकर्मियों को महिला क्लब की अध्यक्ष बीना झा ने गुरुवार को सम्मानित किया।

पॉलपोथन नगर स्थित न्यू क्लब परिसर में सुबह आयोजित कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रत्येक सफाईकर्मी को कुकर के साथ मास्क भी दिए।

इस अवसर पर सुबह महिला क्लब की अध्यक्ष बीना झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण में फ्रंटलाइन वर्कर रहे सफाईकर्मियों के योगदान की जितनी भी सराहना की जाए कम है। सार्वजनिक क्षेत्र,सब्जी मंडी, कैंटीन, स्टाफ बस को सैनिटाइज्ड करने तथा पॉलीथिन मुक्त इफको नगर को सुंदर,स्वच्छ रखने के साथ ही प्रदूषण रहित वातावरण के बनाए रखने में साफ-सफाई की अहम भूमिका है।

कार्यक्रम में मुदिता गर्ग, नीना गुप्ता, रेनू गुप्ता, राशि शर्मा, सचिव संध्या श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रीति मांगलिक, कोषाध्यक्ष अनुपमा सिंह उपस्थित रहीं।

 कार्यक्रम संचालन बीसी पांडेय तथा सहयोग जीएस बिष्ट और योगेश कुमार का रहा।

error: Content is protected !!