बरेली। चक रोड पर तहसील के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जे के मामले में राजस्व निरीक्षक पर शिकंजा कसता जा रहा है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन (एडीएम ए) ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम ने शिकायती पत्र के साथ मिले ऑडियो की सीडी भी भेजी है। जिला प्रशासन ने गत दिनों राजस्व निरीक्षक पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नियुक्त किया था।

बरेली के साहूकारा निवासी प्रेमशंकर अग्रवाल ने गत दिनों जिलाधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने इस पत्र में कहा है कि गत दिनों दिए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई न होने की वजह से कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं और वे उन्हें जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रशासन को सौंपी सीडी की फारेंसिक जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

एडीएम प्रशासन वीके सिंह ने एसडीएम को भेजे पत्र में कहा है राजस्व निरीक्षक यशवीर सिंह के विरुद्ध चल रहे प्रकरण में जिलाधिकारी ने बीती 20 फरवरी को विभागीय कार्रवाई संस्थित कर एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित किया है। एडीएम ने प्रभारी अधिकारी शिकायत के पत्र के शेष बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई कराने का निर्देश दिया है।

एडीएम ने एसडीएम सदर को राजस्व निरीक्षक को अतिशीघ्र आरोप पत्र जारी कर जांच आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि गत वर्ष शीशगढ़ में एक चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत तहसील अधिकारियों से की गई थी। शिकायत के बाद भी चकरोड से कब्जा नहीं हटा। उस समय एक ऑडियो वायरल हुआ था।

error: Content is protected !!