बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, फरीदपुर (बरेली)। उप शिक्षा निदेशक व डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा ने गुरुवार को फरीदपुर विकास खंड में मोहल्ला कक्षाओं का निरीक्षण। कादरगंज और ढढरूआ में चल रही इन मोहल्ला कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से हालचाल जाना और शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ये कक्षाओं प्राथमिक विद्यालय ढढरूआ और प्राथमिक विद्यालय कादरगंज द्वारा संचालित की जा रही हैं।
प्राथमिक विद्यालय ढढरूआ की मोहल्ला कक्षा में प्रधान अध्यापक राजकुमार, शिक्षक प्रदीप सिंह तोमर, विवेक कुमार, ममता सेठी, अजीत सिंह, सरिता यादव तथा प्राथमिकर विद्यालय कादरगंज में प्रधान अध्यापक हेमाली गुप्ता ने मोहल्ला कक्षा संचालन का प्रेजेंटेशन दिया। उप शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ निर्देशित किया कि मोहल्ला कक्षाएं कक्षावार संचालित की जाएं। कक्षा एक और दो का एक समूह बना सकते हैं लेकिन बड़ी कक्षाओं को अलग-अलग ही बिठाएं।
इस दौरान उप शिक्षा निदेशक ने स्वयं बच्चों को पढ़ाया और बच्चों से बातचीत कर उनकी प्रगति का आकलन किया। उन्होंने अभिभावकों से भी वार्ता की और उन्हें बच्चों की शिक्षा का महत्व समझाया। साथ ही आपदा की इस स्थिति में मोहल्ला कक्षाओं में बच्चों को भेजने हेतु एवम् शैक्षणिक गतिविधियों में स्कूल का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत न सिर्फ अकादमिक बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने पर शिक्षक प्रदीप सिंह तोमर की सराहना की।
-फरीदपुर से अमित तोमर
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…