बरेली। हत्या को आत्महत्या बताने वाले इंस्पेक्टर प्रेमनगर बलवीर सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। साथ ही इस बात को लगभग डेढ़ माह तक छुपाए रहे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए शुक्रवार को उन्हें निलंबित कर दिया। आपको याद होगा कि एक दिन पहले ही इंस्पेक्टर किला मनोज कुमार को हत्या की रिपोर्ट न लिखने पर निलंबित किया गया था।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के भूड़ में अतुल गुप्ता की हत्या के मामले को पुलिस डेढ़ महीने तक दबाए बैठी रही। 18 अगस्त को अतुल गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। परिवारीजनों ने इस मामले में नामजद शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जानकारी होने पर नए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इसकी जांच सीओ प्रथम से कराई। जांच में पता चला कि पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत इंस्पेक्टर बलवीर सिंह से की थी लेकिन उन्होंने लापरवाही बरतते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जांच रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी ने उन्हें लापरवाही और अनुशासनहीनता करने पर शुक्रवार की दोपहर में निलंबित कर दिया।