bareilly live, bareilly news, kayastha matrimonial introduction conference, all India chitransh mahasabha, kayastha matrimonial introduction conference, chitransh, बरेली लाइव, बरेली समाचार, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन, चित्रांश,

बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं वैवाहिक स्वर्ण जयन्ती सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नव्या सक्सेना और आरती सक्सेना द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात प्रतिभा जौहरी ने भगवान चित्रगुप्त की वन्दना की। शुभी सक्सेना, अदिति सक्सेना और रिभिषा सक्सेना ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया।

विशिष्ट अतिथि नगर विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि युवा वर्ग को हर काम में आगे बढ़ना चाहिए। परिचय सम्मेलन में अविवाहितों को उनके मुताबिक अच्छे रिश्ते मिल जाते हैं। यहां उनके बारे में समस्त जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इन आयोजनों के माध्यम से अब तक चित्रांश समाज के हजारों युवक-युवतियां परिणय सूत्र में बंध चुके हैं। इसके बाद चित्रांश स्मारिका का विमोचन हुआ।  

कार्यक्रम संयोजक राकेश सक्सेना(जिलाध्यक्ष/प्रभारी पश्चिमी उ.प्र.) व डॉ रजनीश सक्सेना (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष) तथा सहसंयोजक गोविन्द सक्सेना एडवोकेट (मण्डल अध्यक्ष), अनूप कुमार सक्सेना (महासचिव), रिकेश सौरखिया (कोषाध्यक्ष) ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। उसके बाद मंचासीन अतिथियों द्वारा सामाजिक कुरीतियों के दमन के साथ श्रीगंगा-गौ-बेटी-पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ का संकल्प दिलाया गया।

द्वितीय सत्र में वैवाहिक स्वर्ण जयन्ती सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। तृतीय सत्र में युवक-युवतियों का परिचय मंच के माध्यम से कराया गया। चतुर्थ सत्र में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। अन्त में भगवान चित्रगुप्त की आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कायस्थ समाज की युवा पीढी को दहेज रहित विवाह के लिए प्रोत्साहित करना, महिलाओं व बहू-बेटियों को समाज में उचित स्थान दिलाना, साथ ही सामाजिक कुरीतियों- दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार आदि को दूर करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष गंगवार उपस्थित थे। अन्य मंचासीन गणमान्य अतिथियों में ज़ी एंटरटेनमेंट के राहुल जौहरी, वीरेन्द्र कुमार सिंह लखनऊ, संजीव शर्मा (उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड), आनंद प्रकाश (प्रदेश अध्यक्ष), संजीव वर्मा (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, संजीव सक्सेना (चेयरमैन नगर निगम आंवला), मनोज कुमार सक्सेना (प्रधानाचार्य मनोहर भूषण), अनूप सक्सेना, राकेश सक्सेना, रजनीश सक्सेना, गोविंद सक्सेना आदि रहे। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष गोविन्द सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना, प्रदीप कुमार सक्सेना, महामन्त्री अनूप सक्सेना, कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, युवा अध्यक्ष विकास चित्रांश, उपाध्यक्ष रवि जौहरी, मनोज सक्सेना, रवि सक्सेना, संदीप सक्सेना गुड्डू’, प्रवीण सक्सेना, महिला संभाग जिलाध्यक्ष ममता जौहरी, प्रभारी महिला संभाग श्रीमती प्रतिभा जौहरी, मीनाक्षी जौहरी, शिला सक्सेना , पूनम सक्सेना, नीतू जौहरी, अभिजीत कुमार, समीर राज, विमल सक्सेना, प्रीति सक्सेना आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!