आंवला (बरेली)। नवनिर्मित कान्हा गौशाला का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद धर्मन्द्र कश्यप, विधायक धर्मपाल सिंह और संगनाठत्मक जिला आंवला के अध्यक्ष वीरसिंह पाल ने शनिवार को सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। नगर पालिका ने स्टेशन रोड के समीप इसका निर्माण कराया है।

इस अवसर पर इन नेताओं ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकारें निरन्तर किसानों के हित में कार्य कर रही हैं। इस गौशाला के निर्माण से नगर व आसपास के क्षेत्र में घूमने वाले बेसरहार पशुओं को आश्रय मिलेगा। विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि गौशाला खेती से जुड़ा विषय है। हमारे देश में 75 प्रतिशत आय कृषि से होती है परन्तु किसानो ने पैप्सीसाइड कृषि को बढ़वा दिया है जिसके कारण आज कैंसर का सर्वाधिक शिकार किसान ही हो रहे हैं। गौवंशीय पशुओं को रोकने के लिए कई किसानों ने अपने खेतों के चारों ओर कंटीले तारों का प्रयोग किया जो बहुत ही खराब बात है। सबसे ज्यादा गायें इसमें फंसकर घायल होती हैं। हमारी प्राचीन परंपरा है कि हम सबसे पहले गाउग्रास निकालते हैं। आज हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। हमें प्रत्येक शुभ कार्य से पहले एक निश्चित रकम गौशालाओं के नाम निकाली होगी ताकि गौवंश सुरक्षित रहे क्योंकि गौवंश के बिना कृषि पूर्ण हो ही नहीं सकती।

इस गौशाला का निर्माण एक करोड 60 लाख रुपये से किया गया। पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने बताया कि इस गौशाला की क्षमता करीब 3सौ गायों की है। अभी इसका रखरखाव नगर पालिका द्वारा ही किया जाएगा। भविष्य में हमारी योजना है कि समाज भी इस कार्य में बढ़-चढकर सहयोग करे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल सिंह ने की। इस अवसर पर रामनगर ब्लॉक प्रमुख श्रीपाल लोधी, वेदप्रकाश यादव, उषा सतीजा, मनोज मौर्य समेत  बजरंग दल, विश्वहिन्दू परिषद आदि संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!