बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा, कायस्थ चेतना मंच, कायस्थ सभा एवं अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमान अर्पित किए। भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री शास्त्री जी की फर्राशी टोला स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। सुशीला गिरीश इंटर कॉलेज स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया।
सुशीला गिरीश इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में नगर विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि शास्त्री जी जैसे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, स्वभिमानी दृढ़ संकल्प वाले प्रधानमंत्री को शत-शत नमन है जिन्होंने पड़ोसी देशों के सामने कभी भी अपने देश को झुकने नहीं दिया। हम सबको गौरवान्वित महसूस होना चाहिए कि शास्त्री जी एक चित्रांश थे पर वे हर धर्म के विकास और सेवा के प्रति कटिबद्ध थे।
जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना ने कहा कि शास्त्री जी सच्चे अर्थों में भारत रत्न थे। सीए राजेन विद्यार्थी ने उन्हें सच्चा देशभक्त बताया। रजनीश सक्सेना ने शास्त्री जी के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतारने की सबको शपथ दिलाई।
इन कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से राकेश सक्सेना, संजय सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदु, निर्भय सक्सेना, अनिलेश कुमार, पवन सक्सेना, श्यामदीप सक्सेना, कमल सक्सेना, अश्विनी कमठान, निर्भय सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय, योगेश सक्सेना, अभय भटनागर, विनोद वर्मा, दीपक सक्सेना, संजय सक्सेना, महिला महानगर अध्यक्ष रचना सक्सेना, मंगलेश सक्सेना, कल्पना सक्सेना, प्रीति सक्सेना आदि चित्रांश उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…