Bareilly News

बरेली कॉलेज : सफाईकर्मी शिक्षक बनकर करता रहा चैटिंग,हुआ पर्दाफाश तो खाया जहर

बरेली : बरेली कॉलेज में शुक्रवार को सफाईकर्मी ने प्राचार्य कक्ष में जहर खा लिया। जिससे कॉलेज में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा व अन्य स्टाफ सफाईकर्मी को निजी अस्पताल लेकर दौड़े और भर्ती कराया। आरोप है कि सफाईकर्मी ने एक निजी इलेक्ट्रिशियन के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी आइडी बनाई थी। जिसके जरिये एक छात्रा से शिक्षक बनकर चैटिंग करने लगे। कॉलेज में एडमिशन कराने का झांसा देकर गलत इरादे से छात्रा को गल्र्स हॉस्टल में भी बुलाया था। छात्रा व उसके परिजनों ने प्राचार्य से शिकायत की तो दोनों की पोल खुलकर सामने आ गई थी। बदनामी होने पर सफाई कर्मी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

दरअसल, चार-पांच दिन पहले एक छात्रा अपने मां, भाई के साथ प्राचार्य के पास पहुंची। जहां छात्रा के परिजनों ने राकेश नाम के शिक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए। प्राचार्य ने उन्हें बताया कि इस नाम का कॉलेज में कोई शिक्षक ही नहीं है। जिस पर छात्रा व उसके परिजनों ने दोनों को खोजा और कुछ देर बाद प्राचार्य के सामने पेश कर दिया। तब प्राचार्य ने उन लोगों को बताया कि उनमें से एक दैनिक भोगी सफाईकर्मी राकेश कुमार है, जबकि दूसरा निजी इलेक्ट्रिशियन अमित है। जो कनिष्ठ लिपिक सुरेश पाल के बुलाने पर बिजली ठीक करने आता है।

पोल खुलने पर आरोपित माफी मांगने लगे। जिस पर छात्रा के परिजनों ने उनके खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं की थी। सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया था। प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि छात्रा ने अमित पर गंभीर आरोप लगाए थे। शुक्रवार को राकेश कार्यालय आया तो अमित के साथ शामिल नहीं होने की बात कहने लगा। फिर कुछ देर बाद कार्यालय की रसोई में चला गया और कर्मचारी से पानी मांगा। जहां जेब से जहर निकालकर खा लिया। कर्मचारी ने इसकी सूचना दी तो राकेश कार्यालय से बाहर की ओर दौड़ पड़ा। शिक्षक व स्टाफ ने उसे पकड़ा और अस्पताल में भर्ती कराया।

राकेश के पिता जंतु विज्ञान प्रयोगशाला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। कॉलेज आने पर अमित की राकेश से दोस्ती हो गई। आरोप है, दोनों ने राकेश कुमार के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाया गया। जिससे अमित छात्रा से शिक्षक बनकर चैटिंग करने लगा। छात्रा भी उन्हें शिक्षक समझकर बात करने लगी। करीब सप्ताह भर पहले अमित गल्र्स हॉस्टल में बिजली कार्य कर रहा था। तभी उसने छात्रा को वहां आने के लिए मैसेज भेजे। यह मैसेज किसी तरह छात्रा के परिजनों के हाथ लग गए और उन्होंने कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य से शिकायत की तो हकीकत सामने आ गई।


पोल खुलने पर छात्रा भी दोनों के खिलाफ मुखर हो गई थी। वहीं, सफाईकर्मी राकेश के परिजन भी उससे खफा हो गए थे। कॉलेज व आसपास के लोगों में उसकी जमकर बदनामी हो गई। तानाकशी से परेशान होकर उसने जहर खा लिया।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago