बरेली। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम “बीट द कोरोना” में बरेली की लवी सिंह विजेता रहीं। फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रधान नरेंद्र अरोड़ा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की इस भयावह स्थिति मे इस भयंकर महामारी का डटकर मुकाबला करने और एक-दूसरे में साहस भरने के उद्देश्य से इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि देश-विदेश से कोरोना को मात देने वाले प्रेरणादायक शब्दों से भरे कई वीडियो प्राप्त हुए। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं उनके जोश ने इस कार्यक्रम को रोचक और मनोरंजक बना दिया।
कार्यक्रम के आयोजकों में योग शिक्षिक एकता डांग, मॉडल रिपोर्टर सोनिया मनचंदा एवं समाजसेविका मीनाक्षी शामिल थीं। चयन समिति में प्रधानाचार्य नीलिमा छिब्बर और प्रोफेसर संदीप सिंघम शामिल थे।