बरेली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, शैक्षणिक और आध्यात्मिक इन सातों क्रांतियों को मिलाकर सम्पूर्ण क्रांति को आकार दिया । वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 118वी जयंती पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने स्वतंत्रता आंजोलन में अहम योगदान दिया। उनके जीवन-संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सार्थक संघर्ष के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए ।

इस अवसर पर बाल्मीकि समाज के लोगों ने कि समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें अमर काले, प्रदीप कुमार, अजीत कुमार, रंजीत सिंह, रोहित बाल्मीकि, शिवम बाल्मीकि, संजू बाल्मीकि, नीरज बाल्मीकि आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर सतेंद्र यादव, छोटेलाल गंगवार, बदन सिंह यादव,  पुरुषोतम गंगवार, विशाल सागर, नरेश पाल,  गौरव सक्सेना, शमीम अहमद, शेर सिंह गंगवार, संदीप सिंह बग्गा, दिनेश यादव, भूपेंद्र कुर्मी, कम्बर एजाज शानू, असलम खान धांतिया, हैदर अली, नूतन शर्मा, ब्रजेश नंदवंशी, गोविंद सैनी, भारती चौहान, जुल्फिकार अली बिट्टू, अनिल गंगवार, शमयून खान, डालचंद्र बाल्मीकि, मनोहर यादव, मोहर सिंह लोधी, गोकरन सिंह, अनूप यादव, अनिल पल,  संतोष दिवाकर, अब्दुल जब्बार, सचिन यादव, करन सिंह, राजेश मौर्य, विक्रांत पल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!