बरेली। मानव सेवा क्लब का 16वां स्थापना दिवस मंगलवार को रोटरी भवन में उल्लासपूर्वक मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने अपनी 24 सदस्यों की टीम की घोषणा की और सभी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर शहर की कई हस्तियों को सम्मानित किया गया। वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए महासचिव अभय सिंह भटनागर ने बताया कि क्लब ने वर्ष 20-21 में 70 से भी ज्यादा मानव सेवा के कार्य करके रिकार्ड बनाया है।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य नगर विधायक डॉ अरुण कुमार को मानव सेवा में योगदान के लिए “प्रथम सुधीर कुमार चंदन मानव सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल का भी अभिनंदन किया गया। सा भर पर्यावरण सुरक्षा के लिए सक्रिय योगदान पर इं. एएल गुप्ता, डॉ सुरेश रस्तोगी, रश्मि उपाध्याय, मुकेश सक्सेना, मधु वर्मा और शोभा सक्सेना को प्रशस्ति पत्र, शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना मधु वर्मा, वंदे मातरम् शकुन सक्सेना और क्लब का आवाहन गीत डॉ नूतन दीक्षित ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ एनएल.शर्मा ने जबकि स्वागत वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सक्सेना ने किया। क्लब की पत्रिका मानव दर्पण का विमोचन भी हुआ।
इस अवसर पर ओरिएन्टल इंश्योरेंस कंपनी के मंडल प्रबंधक राजकुमार सक्सेना और रुद्रपुर की संध्या सक्सेना को विधिवत क्लब की सदस्यता दिलाई गई। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का आभार संस्थापक अध्यक्ष ए.पी.गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष सीएस अंकित अग्रवाल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर सीए राजेन विद्यार्थी, नरेश मलिक, महेश मेहरोत्रा, आलोक खरे आदि उपस्थित रहे।