बरेली। व्यापारी सेवा संघ के आह्वान पर कुतुबखाना, अस्पताल रोड, नैनीताल रोड आदि क्षेत्रों के व्यापारियों ने शनिवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। वे कोतवाली के पास से शुरू होकर कुतुबखाना होते हुए कुहाड़ापीर के पास उतरने वाले फ्लाईओवर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस पुल के निर्माण से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित होगा। वे पुल के बजाय अंडरपास बनाने की मांग कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में कारोबारी कुमार टॉकीज के सामने पंजाबी मार्केट पर इकट्ठे हुए। कई व्यापार मंडलो के पदाधिकारी भी उन्हें समर्थन देने पहुंचे। व्यापारी नेता नदीम शमसी ने कहा कि एक दिन बाजार बंद करने पर अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो पूरा बरेली बंद किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी की जाएगी। आज के बाद व्यापारी बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।
अपराह्न करीब डेढ़ बजे व्यापारियों ने भारत सेवा ट्रस्ट में केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में सभी धर्मों के जुलूस निकलते हैं। पुल बनाने के दौरान या बाद में किसी भी प्रकार का धार्मिक विवाद हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यहां उपरगामी सेतु बनने से तमाम लोगों का नुकसान होगा, इसलिए अंडरपास बनाया जाए और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाए।
बंद का असर कोहाड़ापीर, बड़ा बाजार, चौक बाजार, गली आर्य समाज पर भी रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…