फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मीरगंज तहसील इकाई को सुरेंद्र शर्मा से अलग करते हुए मंगलवार को डॉ पवन सक्सेना की अध्यक्षता वाले मुख्य संगठन में सर्वसम्मति से विलीन कर दिया गया है। साथ ही 20 से अधिक पत्रकार साथियों से वार्षिक शुल्क जमा करवाकर सदस्यता फार्म भी भरवाए गए।
फतेहगंज पश्चिमी स्थित खिरका टोल प्लाजा के पास कपिल यादव के होटल पर हुई उपजा तहसील इकाई की बैठक में उपजा प्रेस क्लब और जनपदीय संगठन के उपाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, महासचिव आशीष जौहरी, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना और सचिव विपिन शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर आशीष जौहरी ने उपजा प्रेस क्लब पर प्रकाश डाला एवं नवगठित कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दिया।
मीरगंज तहसील इकाई के गणेश पथिक, केसी शर्मा, खेमपाल गंगवार, ओमकार सिंह चौहान, दिनेश पांडेय आदि ने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को नियोक्ता और शासन स्तर से अधिकृत रूप से पहचान और मान-सम्मान नहीं मिल पाने और इसी वजह से तमाम समस्याओं में घिरे रहने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। आशीष जौहरी ने सभी बिंदुओं पर संगठन की जिला कार्यकारिणी में मंथन कर शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने और मीरगंज की पूरी टीम को अति शीघ्र उपजा प्रेस क्लब बरेली में बुलाकर सम्मानित कराने की बात भी कही है।
बैठक के बाद सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी और मीरगंज की पूरी टीम भगवान श्री चित्रगुप्त के मंदिर में गई भगवान चित्रगुप्त का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर सौरभ पाठक, राघवेंद्र कुमार, शशांक गुप्ता, हेमेंद्र कुमार गंगवार, ओंकार सिंह, राजकुमार कश्यप, सनी गोस्वामी, डॉ मुदित प्रताप सिंह, दीनानाथ कश्यप, केपी सिंह, अवधेश पाठक, सरफराज अंसारी व कपिल यादव आदि मौजूद रहे।