फरीदपुर (बरेली)। राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल ने शुक्रवार को नवीन तहसील सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना, समाधान का भरोसा दिलाया और अपने विचार रखे।

ग्राम मस्तीपुर की माला ने सामुदायिक शौचालय की देखभाल के लिए दूसरे गांव की महिला के चयन होने पर आपत्ति जताई। केसरपुर की जय देवी ने विधवा पेंशन न बनने तथा आवास योजना और उज्जवला योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की। बाहनपुर की नन्ही बेगम ने विधवा पेंशन  न मिलने व गांव के प्रधान द्वारा कार्य न करने की शिकायत की। धारमपुर की रामश्री सहित अन्य महिलाओं ने विधवा पेंशन न बनने की शिकायत की।

इस अवसर पर उप निदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार, एडीएम, सीओ आदि ने भी अपने विचार रखे। जनसुनवाई कार्यक्रम में मोनिका पाठक, उर्मिला देवी, मीनू देवी, रिंकी देवी, रानी बी,  रोशन जहां आदि का विशेष योगदान रहा।

-फरीदपुर से अमित तोमर की रिपोर्ट

error: Content is protected !!