बरेली। (middle-aged man strangled to death in Bhud locality) प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूड़ में एक अधेड़ व्यक्ति का शव घर में ही फंदे से लटका मिला। बेटे ने मकान मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है।
प्रेमनगर के भूड़ मोहल्ले की रहने वाली स्नेह लता एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करती हैं। उनके मकान में अतुल गुप्ता अपने दो बेटे शुभम, सोनू और बहुओं के साथ किराए पर रहते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार अतुल गुप्ता शराब पीने के आदी थे। इस वजह से उनका अपने बेटों से झगड़ा होता था। मंगलवार को भी उन्होंने शराब पी। इसके बाद उनका शव घर के अंदर कमरे में पंखे से लटका मिला। बेटा शुभम घर पहुंचा तो उसने पड़ोसियों की मदद से अतुल को फंदे से उतारा और जीवित होने की उम्मीद में निजी अस्पताल ले गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शुभम ने प्रेमनगर पुलिस को सूचना दी।
इंस्पेक्टर बलवीर सिंह पहुंचे तो शुभम ने आरोप लगाया कि पिता की हत्या मकान मालिक ने गला दबाकर की है और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फंदे पर लटका दिया है। शुभम का कहना था कि 2 दिन पहले मकान मालिक के साथ पापा की मारपीट हुई थी। मकान मालिक ने ही हत्या की है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर बलवीर सिंह का कहना है कि मारपीट की सूचना किसी ने पुलिस को नहीं दी। पूछताछ में शुभम की पत्नी ने बताया कि पिताजी साड़ी के फंदे से लटके हुए थे।
पुलिस ने अतुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई जिसके बाद पूरा मामला पलट गया।