आंवला (बरेली)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व आंवला से भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह के प्रतिनिधि प्रभाकर शर्मा ने आंवला पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उप जिलाधिकारी पारूल तरार और क्षेत्राधिकारी पुलिस चमन सिंह चावड़ा को सौंपे जिलाधिकारी बरेली के नाम ज्ञापन में उन्होंने कोतवाल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जांच कराने की मांग की है।
ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों क्षेत्र के रहगांवा और बचेरा के समीप जंगलों में गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना पर थाना पुलिस ने आनन-फानन में उक्त अवशेषों को गड्ढों में दफन करवा कर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। इस प्रकरण में अभी तक किसी के खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध कटान जारी है। उन्होंने ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया है कि पिछले दो माह में आंवला नगर में चोरी की कई घटनाएं हुईं लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। प्रभाकर शर्मा वे इन सभी मामलों की अतिशीघ्र जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन देते समय प्रभाकर शर्मा के साथ कुलदीप सिंह, दुर्गेश सक्सेना, शैलेन्द्र सिंह, डॉ इन्द्रपाल सिंह, शक्ति सिंह, विवेक मिश्रा, रजतराज प्रेमी, रिषभ माहेश्वरी, माधव सिंह आदि थे।
गौरतलब है कि विधायक प्रतिनिधि के बुलावे के बावजूद भाजपा का कोई भी वरिष्ठ पदाधिकारी ज्ञापन देने नहीं पहुंचा। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह प्रभाकर शर्मा का व्यक्तिगत मामला है, उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…