आंवला (बरेली) अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आगामी 15 जनवरी से पूरे देश में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसी को लेकर आंवला नगर में भी आरएसएस की बैठकें हो रही हैं। प्रयास है कि कोई भी घर और गली छूट न जाए तथा प्रत्येक व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में सहभागी बनाया जाए।

आरएसएस के नगर कार्यवाह अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि प्रातःकाल संर्कीतन प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसमें विहिप, बजरंगदल, भाजपा और संघ के सभी अनुशांगिक संगठनों के सदस्य भी शामिल हो रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि धनसंग्रह टोली प्रत्येक हिन्दू परिवार तक पहुंचेगी। उस संग्रह टीम को अवश्य ही सहयोग प्रदान करें।

संर्कीतन दल में अंकुर अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल, पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, पवन अग्रवाल, विपिन सिंह, आशीष हिन्दू, उषा सतीजा आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!