बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शारदीय नवरात्र के अवसर पर आलमगीरीगंज स्थित काशी वृद्धाश्रम की माताओं को हार पहनाकर और गर्म वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही आश्रम के सारे प्रवासी वृद्धजनों को उनकी पसंद का भोजन भी कराया गया।
क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने बताया कि क्लब हर वर्ष दोनों नवरात्र में वृद्धाश्रम, अनाथालय और कुष्ठ आश्रम में भोजन करवाने के साथ ही वस्त्र, फल, और मिठाई भी बांटता है। इस अवसर पर निर्भय सक्सेना, राजीव सक्सेना, वीरेंद्र अग्रवाल, राकेश जौहरी, राज जौहरी का विशेष सहयोग रहा।