शहीद भगत सिंह

बरेली। शहीद भगत सिंह की 114वीं जयंती पर डीडी पुरम् स्थित शहीद पंकज अरोरा स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मानव सेवा क्लब के  तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के जीवन के अनेक प्रसंग सुनाकर युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया।

क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना ने शहीद भगत सिंह को देश की आजादी दिलाने वाला सबसे बड़ा क्रांतिकारी बताया। सुरेश बाबू मिश्रा ने शहीद भगत सिंह  के अनेक प्रसंग सुनाकर युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। महासचिव अभय भटनागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद भगत सिंह के किस्से सुनते ही आज भी युवाओं के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसे क्रांतिकारी वीर को शत-शत नमन।

कार्यक्रम में इंद्रदेव त्रिवेदी, निर्भय सक्सैना, विशाल प्रकाश, डॉक्टर एम एम अग्रवाल, विशाल मेहरोत्रा, प्रदीप सक्सेना, श्रीमती किरण सक्सेना, श्रीमती रीता सक्सेना, गीतिका सक्सेना, गर्वित भटनागर, आदि ने मोमबत्ती जलाकर शहीद भगत सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

error: Content is protected !!