बरेली। दरगाह-ए-आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने मुसलमानों को वैलेंटाइन डे से दूर रहने को कहा है। भारत में पश्चिमी सभ्यता (मगरिबी कल्चर) के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, “वैलेंटाइन डे, रोज़ डे जैसी परंपराओं की इस्लाम में कोई जगह नहीं हैं। आज का नौजवान मुसलमान इससे दूर रहे। मां-बाप और घर के बुज़ुर्ग बच्चों का खास ख्याल रखें।”
दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने गुरुवार को बताया कि आज शहर के दौरे पर निकले सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने देशभर के उलेमा और इमामों से उनका पैगाम मस्जिदों, जलसों और महफ़िलों के जरिये लोगों में आम करने को कहा है।
अहसन मियां ने कहा कि अगर कोई डे मनाना है तो रोटी डे मनाएं, कपड़ा डे मनाएं ताकि हमारे समाज में साल के कोई भी डे में कोई भूखा न सोए और न ही कोई बिना कपड़ों के नंगा रहे। देखा यह जा रहा है हमारे समाज के नौजवान ऐसे डे जिनका ताल्लुक न ही हमारे मुल्क से है और न ही हमारे मज़हब से है, उसमें शामिल हैं।
सज्जादानशीन ने आगे कहा कि अल्लाह के रसूल ने निकाह को आसान करने का हुक़्म देते हुए फिज़ूलखर्ची से बचने का हुक्म दिया। मुसलमानों में बढ़ते दहेज़ के चलन पर भी हमे गौर-ओ-फिक्र करने की ज़रूरत है। कुछ लोगों ने इसको मुश्किल और महंगा बना दिया है जिसका बड़ा असर हमारे पर पड़ रहा है। मुसलमान अपनों बच्चों की शादी वक्त पर सुन्नत ए रसूल के मुताबिक करें, ताकि बच्चे कोई गलत कदम न उठाएं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…