बरेली। सलमान खान नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और हिंदू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी का सिर कलम करने की धमकी दी। प्रदीप चौधरी ने उसके खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रदीप चौधरी ने तहरीर में कहा है कि सलमान खान नाम का एक व्यक्ति फेसबुक पर उनका फ्रेंड था। उसे उन्होंने काफी समय पहले ब्लॉक कर दिया था। अब यह व्यक्ति फेसबुक पर कभी पोस्ट के जरिये तो कभी लाइव आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उनका सिर कलम करने की धमकी दे रहा है। इससे वह और उनका परिवार आतंकित हैं। पुलिस ने उनकी तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर सलमान की तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!