बरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाएं प्रचार-प्रसार अभियान संगठन एवं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इन स्माल स्केल डिप्लोमा कोर्सिस के संयुक्त तत्वावधान में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। सबसे पहले बाल कलाकार आरोही रावत ने सरस्वती वंदना कर प्रधानमंत्री मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और चिरायु होने की प्रार्थना की। इसके बाद रंजन विशद ने नरेन्द्र मोदी पर स्वरचित कविता का पाठ किया-
हिन्द की भूमि का वर्चस्व बनाये रखना।
अपना आशीष उसके सर पे सजाये रखना।
है मेरे राम यही तुझसे याचना मेरी,
मेरे मोदी को बुरी शै से बचाये रखना।
मेरे भारत का मान यूँ ही बढ़े, बढ़ता रहे।
मोदी यशग्रन्थ लिखे विश्व पढ़े, पढ़ता रहे।
देश का हर युवक तिरंगा लेके हांथों में,
चोटियों पर ‘विशद’ प्रगति के चढ़े, चढ़ता रहे।
इसके बाद राजीव श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव, पपेलेश, संजीव शुक्ला, सुनील शर्मा, गोस्वामी, प्रदीप रावत, नीलिमा रावत, आशीष माइकल ने गीतों का रसपान कराया गया और मौजूद श्रोताओं को भजनों से सरावोर कर दिया। संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया।