बरेली। राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे 21वीं बटालियन एनसीसी, बरेली के तीन दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर आयोजित समारोह में कैंप कमान्डेंट कर्नल अनुराग शर्मा एवं डिप्टी कैंप कमान्डेंट कर्नल शिशिर अवस्थी ने बरेली कॉलेज की कैडेट मधु मिश्रा एवं राजकीय डिग्री कॉलेज फरीदपुर के कैडेट पंकज गौड़ को ओवरआल बैस्ट कैडेट सम्मान से सम्मानित किया।
बरेली कॉलेज के कैडेट विवेक शर्मा, कैडेट सागर सिंह, कैडेट साक्षी यादव एवं राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज की कैडेट शम्भवी वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ले. मनु प्रताप को बेस्ट एएनओ, आशीष कुमार को बेस्ट क्लर्क, हवलदार मोहन सिंह को बेस्ट पीआई स्टाफ एवं अशोक कुमार को बेस्ट लस्कर से सम्मानित किया गया।
प्रभारी डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि इस शिविर में बरेली कॉलेज, राजकीय डिग्री कॉलेज फरीदपुर, राजेन्द्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज , ब्लूमिंग डेल इंटर कॉलेज बदायूं, सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर एवं एफआरआई इस्लामियां के कुल 159 कैडेटों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने बताया कि शिविर में सभी कैडेटों को सर्टिफिकेट’ बी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ ड्रिल, बाधा दौड,मैप रीडिंग, नेतृत्व विकास एवं शस्त्र प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर में मेजर एलबी सिंह, ले. मनु प्रताप, सोनी सिंह, सूबेदार जगत बहादुर वोरा, सूबेदार पुरुषोत्तम लाल, दीपक कुमार, तंजीम अहमद, हवलदार स्मिथ बनर्जी, पीसी बार फहीम अहमद. अनीता सिंह आदि का सक्रिय सहयोग रहा।