आंवला (बरेली)। बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के एक नेताजी का दर्द जुबां पर आ गया। उत्साह, आवेश और भावुकता से भरे भाषण के बीच उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर चुनाव हरवाने का आरोप जड़ दिया।

अलीगंज में समाजवादी युवजन सभा के एक कार्यक्रम के दौरान सपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह इतने पर ही नहीं थमे। कहा, पिछले 30 सालों से हम आंवला विधानसभा क्षेत्र में बहुत ही कम मार्जिन से हार रहे हैं तो इसके पीछे हमारे ही नेतागण हैं। आपसी गुटबाजी के चलते हम बहुत की कम अंतर से हार रहे है। यदि हम इस गुटबाजी को दूर कर लें तो आंवला विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का परचम लहरा सकते है।

इंद्रपाल सिंह ने इसके साथ ही कहा कि उनकी पार्टी से मांग है कि इस बार स्थानीय कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाए। उन्होने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आपसी अंतर्विरोध को दरकिनार रखकर चुनाव लड़ाएं तो भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में आंवला से खदेड़ देंगे।

गौरतलब है कि आंवला विधानसभा क्षेत्र पिछले 30 साल से सपा के लिए बंजर साबित हो रहा है। इस जमीन के फिर से हरियल करने की कोशिशों के बीच पार्टी की आंतरिक कलह सामने आती रहती है।

कार्यक्रम में ड़ॉ जीराज यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र सिंह यादव, अरविंद यादव आदि ने जमकर भाजपा सरकार की नीतियों की बघिया उधेड़ी।

error: Content is protected !!