बरेली। राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) छात्र इकाई प्रथम, द्वितीय व तृतीय बरेली कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर में बुधवार को मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी डॉ पुनीत पाठक ने कहा कि बहुत से छात्र शिक्षित होने के पश्चात भी बेरोजगार होते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे अपना स्वयं का रोजगार शुरु नहीं कर पाते इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने युवा स्वरोजगार योजना को शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार प्राप्ति के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे युवा स्वयंसेवक अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं।
डॉ पाठक ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के शिक्षित युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को लगातार शिक्षकों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के संपर्क में रहने की सलाह दी।
विशिष्ट अतिथि बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर डॉ. वंदना शर्मा ने कहा कि सफलता के लिए यह जरूरी नहीं कि हम घर छोड़कर बाहर जाएं। यदि हमारे मन में लगन है, हमने एक उद्देश्य ठान लिया है तो हम अपने घर में रह कर भी सफलता अर्जित कर सकते हैं। इसलिए दिमाग में कभी ऐसी बात न लाएं कि हम यदि दिल्ली अथवा इलाहाबाद या कहीं अन्यत्र जाएंगे तब ही हमको सफलता मिलेगी। यदि हमारा इरादा पक्का है तो हमको अपने घर में रह कर भी सफलता मिल सकती है।
अतिथियों के संबोधन के पश्चात स्वयंसेवकों ने शहीद पार्क में ही एनएसएस गीत- हम होंगे कामयाब एक दिन… हम होंगे कामयाब एक दिन… दोहराया एवं एनएसएस ताली का अभ्यास किया।
द्वितीय सत्र में समस्त स्वयंसेवक अपने-अपने कार्यक्षेत्र कालीबाड़ी, सिकलापुर और खुर्रम गोटिया में पहुंचे जहां उन्होंने घर-घर जाकर रोजगार, शिक्षा, सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता के डाटा बेस तैयार करने हेतु सर्वे किया। उन्होंने हर घर के सदस्यों से विभिन्न योजनाओं पर बात की और राज्य सरकार द्वारा उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ.राजीव यादव, डॉ. यशार्थ गौतम, डॉ. बृजवास कुशवाहा आदि मौजूद थे।
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…