बरेली। परिवार वालों की लापरवाही नन्ही सी जान पर भारी पड़ गई। खौलते दूध में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। दिल दहला देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के घनी आबादी वाले इलाके गंगापुर की है।
जानकारी के अनुसार, जमीन पर रखे गैस चूल्हे पर तीन लीटर दूध खौलने के लिए चढ़ाया गया था। पास में ही अर्जुन का डेढ़ का बेटा खेल रहा था। परिवार के लोग दूध को गैस पर रखकर बाहर चले गए। इधर बच्चा खेलते-खेलते गैस पर गर्म हो रहे दूध में जा गिरा। सिर के बल दूध के बर्तन में गिरा बच्चा बुरी तरह झुलस गया। परिवारीजनों की जब तक नजर पड़ी, बच्चा पूरी तरह झुलस चुका था। उसके जीवित होने की उम्मीद में परिवार वाले आनन-फानन में उसको लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।